scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशभाजपा जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है: धामी

भाजपा जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है: धामी

Text Size:

देहरादून, छह अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है और उसने हमेशा प्रत्येक कार्य अनुशासन के साथ पूरा करने का सिद्धांत दिया है।

यहां भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए धामी ने कहा कि पार्टी ‘राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम’ के सिद्धांत पर चलती है ।

इस संबंध, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जैसे पार्टी के बड़े नेताओं को याद करते हुए धामी ने कहा कि उनके सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ आज भाजपा जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है । हमारी पार्टी ने हमेशा प्रत्येक कार्य को अनुशासन के साथ पूर्ण करने का सिद्धांत दिया हैं ।’

उन्होंने कहा, “ पूरे मनोयोग से काम करना और जनता की सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता रही है।”

पिछले माह राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले धामी ने कहा कि नई सरकार के गठन के साथ ही उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए कई संकल्प लिए गए हैं जिन्हें पूरा करने के लिए उनकी सरकार पारदर्शी तरीके से ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ कार्य करेगी।

‘सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण’ को अपनी सरकार की कार्यशैली का मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता हमेशा ही अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार एवं प्रशासन की सेवा पहुंचाना होगी।”

मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि प्रदेश की जनता से किए वादे के अनुसार प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि गरीब परिवारों को एक साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा भी सरकार निभाएगी ।

स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जीएमएस रोड से घंटाघर तक भाजपा की शोभा यात्रा में भी हिस्सा लिया ।

एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने यहां प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और मिठाइयां वितरित कीं ।

भाषा दीप्ति दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments