scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशपैगंबर मुहम्मद साहब के संदेश के अनुरूप महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही भाजपा सरकार:चुग

पैगंबर मुहम्मद साहब के संदेश के अनुरूप महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही भाजपा सरकार:चुग

Text Size:

लखनऊ, 29 जून (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार धर्म पूछ कर काम नहीं करती बल्कि वह पैगंबर मुहम्मद साहब के संदेश के अनुरूप महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य कर रही है।

चुग ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर ‘अल्पसंख्यकों का पैग़ाम, मोदी के साथ मुसलमान’ विषय पर आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए मुसलमानों, खासकर मुस्लिम महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘हमारे पूज्य पैगंबर (मुहम्मद) साहब ने भी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि महिलाएं आगे बढ़ें, उनका सशक्तिकरण हो, वह तालीम (शिक्षा) लें। हम आज उनके उस संदेश को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’

उन्होंने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ घरों की रजिस्ट्री मुस्लिम बहनों के नाम पर की गई है। यहां तक कि लगभग दो करोड़ उज्ज्वला गैस के कनेक्शन मुस्लिम बहनों को दिये गये। (एक बार में) तीन तलाक को खत्म किया गया।’

चुग ने कहा, ‘यह सरकार धर्म और जाति पूछ कर काम नहीं करती। मेरे अल्पसंख्यक भाई आगे बढ़ें, वे डॉक्टर और इंजीनियर बनें, प्रोफेसर बनें, बड़ा व्यक्ति बनें, इसके लिए पांच करोड़ अल्पसंख्यक बच्चों को सरकार ने वजीफा देकर उनके आगे की पढ़ाई की योजना बनाई है।’

भाजपा नेता ने कहा, ‘देश के 21 करोड़ मुसलमानों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही मुद्रा योजना का 36 प्रतिशत लाभ लेने वाले मुस्लिम भाई और बहन हैं। यह मोदी जी की सरकार है जो देश के हर नागरिक को एक ही निगाह से देखती है।’

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने मुसलमानों के कल्याण के लिए सार्थक कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक जो भी सरकारें रहीं उन्होंने मुसलमान को तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया और उनका वोट लेकर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया।

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रदेश सरकार द्वारा मुस्लिम समाज की शिक्षा और स्वावलंबन के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा सरकार ही मुसलमानों के भले के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि उससे पहले की तमाम सरकारें, चाहे वह कांग्रेस की हो, समाजवादी पार्टी की या बहुजन समाज पार्टी की हों, सभी ने मुसलमानों को सिर्फ इस्तेमाल किया है और यही वजह है कि उनकी हालत दलितों से भी बदतर है तथा सच्चर समिति की रिपोर्ट से यह बात साबित भी हुई है।

उन्होंने कहा कि मोर्चा द्वारा मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए गए आज के कार्यक्रम की तर्ज पर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और बूथ स्तर पर मुस्लिम समाज को भाजपा से जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम को राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह और बलदेव सिंह औलख ने भी संबोधित किया।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments