scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशभाजपा सरकार ने विदेश नीति को ताक पर रख दिया : अखिलेश

भाजपा सरकार ने विदेश नीति को ताक पर रख दिया : अखिलेश

Text Size:

लखनऊ, 21 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने विदेश नीति को ताक पर रख दिया है।

सपा प्रमुख ने शनिवार देर रात अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा राज में विदेश नीति का आपातकाल आ गया है।’’

उन्होंने इसे स्पष्ट किया, ‘‘भाजपा सरकार न मनचाहे टैरिफ़ से बचा पा रही है और न ही मनमानी वीज़ा फ़ीस से।”

यादव ने दावा किया कि सरकार न तो पड़ोसी देशों से संबंधों को बचा पा रही है और न गुटनिरपेक्षता की ऐतिहासिक नीति को।

उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा, ‘‘भाजपा सरकार प्रवासी भारतीयों को न तो हथकड़ी और जंजीर से और न ही सरेआम अपमान से बचा पा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विदेश में बसे भारतीयों को हिंसक हमलों से बचाने में भी सरकार नाकाम है।

सपा प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद पर सरकार किसी देश को भी साथ नहीं ला पा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विदेश नीति को ताक पर रख दिया है।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments