scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशराहुल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां के लिए 'अपशब्द' कहने पर भाजपा ने प्राथमिकी दर्ज कराई

राहुल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां के लिए ‘अपशब्द’ कहने पर भाजपा ने प्राथमिकी दर्ज कराई

Text Size:

नयी दिल्ली/पटना, 28 अगस्त (भाषा) बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन को जनता द्वारा ‘‘दंडित’’ किया जायेगा।

प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा शहर में बुधवार की घटना के संबंध में बृहस्पतिवार को यहां कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कथित तौर पर दरभंगा जिले का है, जहां से बुधवार सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था। और कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त कर लेती है।’’

वीडियो क्लिप एक छोटे से मंच की है, जिस पर कोई प्रमुख नेता मौजूद नहीं था, लेकिन एक व्यक्ति माइक पर अपशब्द कह रहा था, जिसे सुना जा सकता था, लेकिन देखा नहीं जा सकता था और इस व्यक्ति को वहां खड़े लोगों ने फटकार लगाई।

‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।

भाजपा की दरभंगा जिला इकाई के प्रमुख आदित्य नारायण झा ‘मन्ना’ ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है, जिन्होंने राहुल और तेजस्वी का पुतला जलाया है। हम सबूत भी जुटा रहे हैं और एक और प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं।’’

पटना में चौधरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानून को अपना काम करना चाहिए। लेकिन एक बात स्पष्ट है कि बिहार की जनता ‘इंडिया’ गठबंधन को माफ नहीं करेगी… चुनाव में उसे इसकी सजा मिलेगी।’’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी एक बयान जारी कर गांधी और यादव से अपने कथित समर्थकों के व्यवहार के लिए माफी मांगने को कहा।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, राज्य भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा, ‘‘बस ‘इंडिया’ गठबंधन के घटनाक्रम को देखें। सबसे पहले, उन्होंने यात्रा में रेवंत रेड्डी और एम के स्टालिन को आमंत्रित किया, जो दोनों बिहार को गाली देने के लिए जाने जाते हैं। फिर उनके कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को गाली देते हैं।’’

कांग्रेस शासित तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी और तमिलनाडु के उनके समकक्ष स्टालिन, जो द्रमुक प्रमुख हैं, क्रमशः मंगलवार और बुधवार को यात्रा में शामिल हुए थे।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी नहीं, बल्कि भाजपा गाली-गलौज के लिए जानी जाती है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ इतना आक्रोश है कि लोग मंचों से अपनी भड़ास निकालने लगे हैं। फिर भी, हम लोगों को ऐसा करने से रोकते हैं और उन्हें समझाते हैं कि इस तरह का व्यवहार करना भाजपा की आदत है, कांग्रेस की नहीं।’’

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कैसे पता चलेगा कि किस पार्टी के समर्थक ने किस छिपे हुए एजेंडे के तहत ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया था? इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा, भाषा की शिष्टता का उल्लंघन हमेशा भाजपा ने किया है, ‘इंडिया’ गठबंधन ने कभी ऐसा नहीं किया।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments