scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशभाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओडिशा यात्रा पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस की आलोचना की

भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओडिशा यात्रा पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस की आलोचना की

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस की प्रवक्ता सोनाली साहू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओडिशा दौरे को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी पर शनिवार को विपक्षी दल की आलोचना की और कहा कि राज्य की जनता इसे माफ नहीं करेगी।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऐश्वर्या बिस्वाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं की आदत रही है कि वे शालीनता से परे जाकर टिप्पणियां करते हैं। हम कांग्रेस प्रवक्ता से जानना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणी व्यक्तिगत है या पार्टी का बयान है। ओडिशा की जनता ऐसी टिप्पणियों के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी। कांग्रेस को ऐसी अभद्र टिप्पणी करने से बचना चाहिए।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी की झारसुगुड़ा यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “हम अपनी राजनीतिक परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं लेकिन मेरा सवाल यह है कि वह क्यों आए और उन्हें किसने आमंत्रित किया? पहले भगवान जगन्नाथ के निमंत्रण पर ओडिशा आने के लिए उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण ठुकरा दिया था। इस बार उन्होंने किसका निमंत्रण ठुकराया? कंगना का?”

प्रधानमंत्री ने 20 जून को राज्य की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के यहां रात्रिभोज के निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया था।

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी टिप्पणियों की आलोचना की।

उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें जनता ने इस जिम्मेदारी के लिए तीन बार चुना है। वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर सकते हैं और लोगों के विकास के लिए काम कर सकते हैं। ​​बिना सोचे-समझे मेरा नाम इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?”

साहू ने ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा संपर्क किये जाने पर कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

उन्होंने कहा, “वह सांसद और भाजपा की सदस्य हैं। कंगना का नाम लेने में गलत क्या है? एक महिला होने के नाते मैंने एक महिला राजनीतिज्ञ का नाम लिया है।”

भाषा राखी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments