scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअपराध'BJP की साजिश साबित हुई', हावड़ा में रामनवमी पर हिंसा में हथियार लेकर चलने वाला शख्स गिरफ्तार 

‘BJP की साजिश साबित हुई’, हावड़ा में रामनवमी पर हिंसा में हथियार लेकर चलने वाला शख्स गिरफ्तार 

आरोपी की पहचान सुमित शॉ के रूप हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दिया था, जिसे पिछली रात को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

मुंगेर (बिहार) : पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान कथित तौर पर हथियार लहराने वाले एक 19 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की पहचान सुमित शॉ के रूप हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दिया था, जिसे पिछली रात को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है. हावड़ा पुलिस ने आज यह जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी हावड़ा के सलकिया का रहने वाला है और घटना के बाद से ही फरार था.

मुंगेर के पुलिस सुपरिंटेंडेंट जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा, ‘मैं केवल यह कह सकता हूं कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अब कोर्ट की इजाजत के बाद गिरफ्ताार शख्स को ट्रांजिट पर लेंगे.’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच, तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हिंसा पश्चिम बंगाल में अशांति पैदा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की एक साजिश थी.

टीएमसी नेता ने कहा, ‘रामनवमी पर हावड़ा में हुई घटना में बीजेपी के जुलूस के दौरान एक लड़का जो रिवॉल्वर लेकर चलते हुए दिखाई दिया था. इस गिरफ्तारी के साथ बीजेपी की उकसाने की साजिश साबित हुई है. हावड़ा पुलिस ने उसे मुंगेर के बिहार से गिरफ्तार किया है. यह मामला सीआईडी के हवाले किया गया है.’

इस बीच, हुगली के रिषड़ा टाउन में सोमवार शाम को पत्थर फेंके जाने की एक ताजा घटना हुई है. इस घटना के बाद पूर्वी रेलवे ने रिशड़ा रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है.

क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी तैनात किया गया है.

यह हिंसा की घटना हुगली में रविवार को बीजेपी के मार्च के दौरान झड़प के बाद सामने आई है. राज्य सरकार ने बाद में निषेधाज्ञा जारी की थी और पूरे जिले में इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था.

बृहस्पतिवार को हावड़ा में रामनवमी उत्सव के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई थी. जुलूस के दौरान गाड़ियों को आग लगाते वक्त दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था.

पश्चिम बंगाल की सरकार ने शुक्रवार को हावड़ा हिंसा को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया था. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, सीआईडी, सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम मामले में जांच कर रही है.


यह भी पढे़ं : ‘BJP की मदद करने वालों से दूर रहें’, अखिलेश ने दलितों को लुभाने के लिए कांशीराम, मुलायम की याद दिलाई


 

share & View comments