scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेश'मोदी सरकार भारत की 75 % चोरी की विरासत को वापस लाई'- राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा की मेगा प्रदर्शनी

‘मोदी सरकार भारत की 75 % चोरी की विरासत को वापस लाई’- राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा की मेगा प्रदर्शनी

दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ ही इस दो दिवसीय प्रदर्शनी को आयोजित किया जा रहा है. 'विश्व गुरु भारत' और 'सांस्कृतिक संवाहक के रूप में भारत' जैसे कुछ विषय इसकी थीम हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) कन्वेंशन सेंटर में लगी भाजपा की मेगा प्रदर्शनी यह दावा कर रही है कि मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार चोरी कर ली गई विरासत में से 75 प्रतिशत को भारत वापस ले आई है.

अपनी तरह की इस पहली प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया, जो पार्टी की ‘उपलब्धियों’ और मील का पत्थर साबित हुई घटनाओं पर प्रकाश डालती है. प्रदर्शनी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समांतर सोमवार को कन्वेंशन सेंटर में शुरू किया गया है.

प्रदर्शनी की थीम में विश्व गुरु भारतसांस्कृतिक संवाहक के रूप में भारतसेवा व समर्पण और संघर्ष से सिद्धि जैसे विषय शामिल हैं.

A display at the BJP exhibition at Delhi's NDMC Convention Centre | ThePrint | Unnati Sharma
दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा प्रदर्शनी में एक प्रदर्शन | दिप्रिंट | उन्नति शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल चौक से रोड शो शुरू किया और दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार दोपहर एनडीएमसी केंद्र पहुंचे. सड़क के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए अपने नेताओं का इंतजार कर रहे थे.

रोड शो के रास्ते में भाजपा की जिला इकाइयों ने मंच लगाए हुए थे. पीएम की यात्रा शुरू करने से पहले दर्शकों को बांधे रखने के लिए यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी की गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: ‘कॉलेजियम को सलाह देने के लिए उसमें सरकारी प्रतिनिधि शामिल हो’, रिजिजू ने CJI को लिखा पत्र


बीजेपी की योजनाओं का प्रदर्शन

दो दिवसीय प्रदर्शनी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्यूरेट की गई थी, जो पिछले सात सालों में पार्टी के शासन मॉडल और इसकी उपलब्धियों को अलग-अलग थीम के जरिए प्रदर्शित कर रही है. यह इस बात पर केंद्रित है कि कैसे पीएम के नेतृत्व में शासन के विभिन्न लक्ष्यों को हासिल किया गया है और नई पहल की गई है.

विश्व गुरु थीम के अंतर्गत 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पारित करने के लिए भारत सरकार की पहल, रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन और दवाओं की आपूर्ति और महामारी के दौरान विदेशों को टीके देने के कारनामों को दिखाया गया है.

एक बैनर पर लिखा था – ’22.5 हजार भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाया गया. इसके अलावा 18 अन्य देशों के 147 विदेशी नागरिकों को भी भारत ने यूक्रेन से निकाला था.’

एक अन्य बैनर 2015 में यमन से हजारों भारतीयों को निकालने की कहानी बयां कर रहा था. उसमें लिखा था ‘यमन संकट के दौरान 960 विदेशी नागरिकों और 4,640 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को बचाया गया था.’

सांस्कृतिक संवाहक के रूप में भारत थीम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास, कंबोडिया में अंगकोर वाट के नवीनीकरण, उज्जैन में महाकाल लोक परियोजना और मनामा, बहरीन में एक कृष्ण मंदिर के पुनर्विकास पर केंद्रित है. इस खंड में चोरी हुई विरासत की वस्तुओं के ’75 प्रतिशत’ की वापसी का भी उल्लेख किया गया है.

बाकी की प्रदर्शनी में कई अन्य योजनाओं पर फोकस किया गया. मसलन मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और लाभार्थियों की संख्या. यहां खासतौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 50 करोड़ से अधिक लोग PMJAY (जन आरोग्य योजना) से लाभान्वित हुए हैं.

A display at the BJP exhibition at Delhi's NDMC Convention Centre | ThePrint | Unnati Sharma
दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा प्रदर्शनी में एक प्रदर्शन | दिप्रिंट | उन्नति शर्मा

‘समावेशी और सशक्त भारत’ थीम के तहत प्रदर्शनी बताती है कि मौजूदा समय में भाजपा के 60 फीसदी मंत्री एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों से आते हैं.

(संपादनः ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: UP के मंत्री और विधायक जब IAS को निशाना बना रहे हैं, तब योगी को क्यों याद आ सकती हैं शमशाद बेगम


 

share & View comments