scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशभाजपा प्रत्याशी बघेल के काफिले पर हमला : मामला दर्ज, भाजपा ने की आयोग से शिकायत

भाजपा प्रत्याशी बघेल के काफिले पर हमला : मामला दर्ज, भाजपा ने की आयोग से शिकायत

Text Size:

मैनपुरी/लखनऊ, 16 फरवरी (भाषा) केन्द्रीय मंत्री एवं करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एस.पी. सिंह बघेल के काफिले पर हमले के आरोप में दो अज्ञात तथा 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बघेल की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को उमाकांत यादव तथा बिट्टू नामक आरोपियों के खिलाफ नामजद तथा 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया।

इधर, लखनऊ में भाजपा ने इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस घटना की शिकायत की, जिसमें इस घटना के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) को जिम्मेदार ठहराया गया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये समुचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री बघेल ने वारदात के बारे में बताया कि वह मंगलवार शाम कबरई इलाके में अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी अतीकुल्लापुर में शाम के समय सड़क किनारे खेतों में छुपे कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आये और उनके काफिले पर हमला कर दिया।

बघेल ने दावा किया कि एक व्यक्ति के पास तमंचा था और वह ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था। उन्होंने बताया, ‘‘उसने अपना नाम उमाकांत यादव बताया और चिल्लाकर कहा कि तुम अखिलेश भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने करहल आये हो जिन्होंने तुम्हें सांसद बनाया। उसने एक गोली भी चलायी जो नजदीक से निकल गयी।”

केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि हमलावरों ने घातक हथियारों से उनकी कार पर भी हमला किया। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान वे चिल्लाते रहे कि कोई भी बचकर नहीं जाना चाहिये, आज चुनाव खत्म हो जाना चाहिये। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमले के दौरान उन्हें हाथ में हल्की चोट भी लगी है।

बघेल के मुताबिक उमाकांत ने अपने साथियों से उन्हें मार डालने को कहा और उसके साथी बिट्टू ने आगरा के निवासी उनके समर्थक संजय शर्मा पर गोली भी चलायी मगर वह बाल-बाल बच गये।

उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की मगर वे गोलियां चलाते हुए भाग गये। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी उनकी कुछ चुनावी सभाओं में सपा के लोगों ने बाधा डालने की कोशिश की थी और अपशब्द कहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में चुनाव प्रचार कर रही थीं, तब नगला भांट क्षेत्र में मनोज यादव नामक व्यक्ति तथा उसके साथियों ने उन पर हमला किया और उनकी गाड़ियां तोड़ दीं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मनोज यादव तथा 21 अन्य के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की नेता सीमा चौहान की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला। भाजपा ने आयोग को दी गई शिकायत में कहा है कि सपा चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर हमले करा रही है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अखिलेश यादव के निर्देश पर ही ऐसी घटनाएं की जा रही हैं। इसमें दावा किया गया है कि सपा की ज़मीन खिसक चुकी है, इसलिए भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल पर हमला करवाया गया।

उन्होंने आयोग से सपा के गुंडों पर कार्रवाई करने, हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान कराने और वोट डालने वाले हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने तथा आपराधिक प्रवृत्ति के सभी लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसके अलावा मैनपुरी और इटावा समेत विभिन्न स्थानों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग भी की।

भाषा सलीम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments