scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशअनुच्छेद-370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पहले श्रीनगर दौरे की तैयारी में जुटी भाजपा

अनुच्छेद-370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पहले श्रीनगर दौरे की तैयारी में जुटी भाजपा

Text Size:

श्रीनगर, दो मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात मार्च को प्रस्तावित कश्मीर दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के कुछ प्रावधानों के 2019 में निरस्त होने के बाद से मोदी की यह पहली कश्मीर यात्रा होगी।

भाजपा नेताओं का कहना है कि मोदी की रैली में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी यहां बख्शी स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए शनिवार को यहां भाजपा की बैठक हुई।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मोदी की रैली की तैयारियों पर चर्चा हुई। पार्टी के विभिन्न विभागों को अलग-अलग कार्य दिए गए और पार्टी नेताओं को लोगों को संगठित करने के लिए कहा गया है। ’’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह एक विशाल रैली होगी और इसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। ’’

अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि चार मार्च को यहां एक बैठक में भाजपा महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ रैली के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कश्मीर संभाग के प्रभारी सुनील शर्मा ने बैठक के बाद कहा कि यह एक बड़ी रैली होगी।

सुनील शर्मा ने कहा, ‘‘ आज हमने सभी जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया था। इस रैली में संख्या को लेकर चर्चा की गई ताकि अलग-अलग जगहों से लोग इसमें शामिल हो सकें। रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस रैली को लेकर कश्मीर के साथ-साथ देशभर में काफी उत्साह है। ’’

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों में उत्साह है, जहां पहले भाजपा को अछूत माना जाता था।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आज हर गरीब, हर व्यक्ति, महिला और बुजुर्ग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा भरोसा है। और ये आपको सात मार्च को खुद देखने को मिलेगा। ’’

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments