नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस में हुई हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद कि हिंसा आप सरकार द्वारा अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी आव्रजकों को दी जा रही सहायता के कारण हुई है, आप ने उक्त बयान दिया है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी आप का कार्यकर्ता है। आप ने एक बयान में कहा कि उसने भी हनुमान जयंती मनाई और ग्रेटर कैलाश में शोभायात्रा भी निकाली, जहां विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द देखने को मिला।
अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने कहा कि गोल मार्केट में सुन्दरकांड का पाठ भी कराया गया। बयान में सवाल किया गया है, ‘‘ऐसा क्यों है कि आप के आयोजनों में हिंसा नहीं हुई और सिर्फ भाजपा के आयोजनों में हुई।’’
भाषा अर्पणा संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.