भुवनेश्वर, नौ अक्टूबर (भाषा) पिछले सप्ताह कटक में हुई हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराये जाने के एक दिन बाद, ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र से बाहर के मामलों में दखल देने के बजाय अपने राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
कटक में शनिवार और रविवार को झड़पों में 10 पुलिसकर्मियों समेत कुल 31 लोग घायल हो गए तथा आगजनी में कई दुकानें या तो जल गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई यह हिंसा भड़की थी।
प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 36 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लगा दी और दो चरणों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।
भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी का टिप्पणी करना उचित नहीं है। बंगाल में क्या हो रहा है, यह सभी देख रहे हैं। ओडिशा एक शांतिपूर्ण राज्य है। उन्हें बंगाल में क्या हो रहा है, इस बारे में और जानकारी जुटानी चाहिए।’’
बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में कहा था, ‘‘ कटक आज जल रहा है। देखिए कैसे हमले होते हैं, कैसे सांप्रदायिक दंगा कराया जाता है। खुद भाजपा ने इसे कराया है… बजरंग दल ने भी। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये लोग देश को बर्बाद कर देंगे।’’
कटक में सांप्रदायिक तनाव का जिक्र करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को दावा किया कि ‘‘ राजनीति से प्रेरित कुछ समूह’ इस ‘शांतिपूर्ण राज्य’ की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
कटक में 34 साल बाद कर्फ्यू लगा और पहली बार इंटरनेट सेवा निलंबित की गई।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.