नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) भाजपा ने इस महीने के अंत में होने वाले एमसीडी उपचुनावों के लिए रविवार को अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें आठ महिलाएं शामिल हैं।
सोमवार नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
तीस नवंबर को होने वाले एमसीडी उपचुनाव भाजपा के लिए काफी अहम हैं क्योंकि 12 में से नौ वार्ड पर भाजपा का कब्जा है।
शालीमार बाग बी सीट पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास थी, जबकि द्वारका बी सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा की पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत करती थीं।
इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने भी आज सुबह अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। जिन 12 वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से तीन पर आप का कब्जा है।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
