scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशभाजपा ने कहा, लॉकडाउन की गाइडलाइंस नहीं मान रहीं ममता बनर्जी, टीएमसी ने कहा- किया जा रहा बदनाम

भाजपा ने कहा, लॉकडाउन की गाइडलाइंस नहीं मान रहीं ममता बनर्जी, टीएमसी ने कहा- किया जा रहा बदनाम

भाजपा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित मीडिया संवाद में केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी सहित पश्चिम बंगाल से पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में कोरोनावायरस संकट को गंभीरता से नहीं लेने और आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित रूप से लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं.

भाजपा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित मीडिया संवाद में केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी सहित पश्चिम बंगाल से पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में उन्हें घरों में रहने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि तृणमूल कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को घूमने की अनुमति मिली हुई है.

चौधरी एवं पार्टी सांसद सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि उन्हें स्थानीय प्रशासन ने पृथक-वास का नोटिस जारी किया ताकि वे लोगों को राशन एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचाने के लिये बाहर नहीं निकल सकें .

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने है और भाजपा ने राज्य की तृणमूल सरकार पर कोविड-19 संकट ठीक ढंग से नहीं निपटने का आरोप लगाया है . वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है .

बहरहाल, भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है .

चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय दल आने के बाद स्थिति स्पष्ट करने के दबाव में आंकड़ों को संशोधित किया . उन्होंने कहा कि वास्तविकता और राज्य सरकार के कथन में भारी अंतर है .

भाजपा विधायक सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया कि राज्य में मृतकों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी बड़े काफिले में निकलती हैं जो लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है .

सांसद जान बरला और जयंत कुमार राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्य चलाने से रोका जा रहा है .

भाजपा के एक अन्य सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता केंद्र द्वारा प्रदान किये गए राशन को बेच रहे हैं .

share & View comments