लखनऊ, 20 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल की नैतिक गिरावट व शेयर बाजार में गिरावट के बीच मुकाबला चल रहा है और दोनों में तेजी से गिरावट आ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भाजपा में नैतिकता की गिरावट व शेयर बाजार में गिरावट के बीच मुकाबला चल रहा है, दोनों ही बेतहाशा गिर रहे हैं। इन दोनों ही हालातों में नुकसान देशवासियों का ही है।”
उन्होंने कहा कि पहले जनता का अब निवेशकों का भरोसा भाजपा से उठ गया है।
वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट आने से निवेशकों के 9.86 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत फिसलकर 82,180.47 अंक पर बंद हुआ।
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
