अगरतला, 16 जून (भाषा) त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) ने सोमवार को घोषणा की कि वह किसानों के लिए एक शाखा बनाएगी।
वर्तमान में पार्टी के पास छात्रों, महिलाओं और युवाओं के लिए संगठन हैं।
टीएमपी प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं त्रिपुरा के सभी स्वदेशी किसानों से एकजुट होने और त्रिपुरा स्वदेशी किसान संघ बनाने का आग्रह करता हूं।’
टीएमपी के एक नेता ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य अगले वर्ष होने वाले त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) चुनाव से पहले किसानों के बीच पार्टी का आधार मजबूत करना है।
टीटीएएडीसी क्षेत्र में राज्य का दो-तिहाई भू-भाग आता है और यह आदिवासियों का निवास स्थान है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.