scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशBJP का आरोप स्टालिन ने सेंथिल के खिलाफ ED की कार्रवाई के प्रतिशोध में सूर्या की गिरफ्तारी कराई

BJP का आरोप स्टालिन ने सेंथिल के खिलाफ ED की कार्रवाई के प्रतिशोध में सूर्या की गिरफ्तारी कराई

पुलिस ने कहा कि सूर्या को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु के पार्टी नेता एस.जी. सूर्या की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने यह कार्रवाई करके ईडी द्वारा राज्य के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी का बदला लिया है.

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नेता सूर्या को पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह कार्रवाई बीजेपी के प्रदेश सचिव सूर्या द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक पोस्ट को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई.

पुलिस ने कहा कि सूर्या को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मैं इसे प्रतिशोध की गिरफ्तारी करार देता हूं. मुख्यमंत्री ने बालाजी की गिरफ्तारी के बाद एक बयान में कहा था कि वह इसका बदला लेंगे.’’

सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था.

वडक्कन ने कहा कि तमिलनाडु में एक सफाई कर्मचारी की मौत के बारे में ट्वीट करने पर सूर्या के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है, जबकि बालाजी को ‘‘नौकरी के लिए नकदी घोटाले में शामिल होने के लिए’’ गिरफ्तार किया गया है.

मंत्री की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह वह मामला नहीं है, जिसे हमने उठाया. यह एक ऐसा मामला है, जिसमें मुख्यमंत्री स्टालिन (जब वह विपक्ष में थे) खुद चाहते थे कि बालाजी को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया जाए.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्या की गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि ‘‘यदि आप कोई मुद्दा उठाते हैं, तो स्टालिन पलटवार करेंगे.’’

वडक्कन ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सूर्या को गिरफ्तार किया है क्योंकि स्टालिन ‘‘चिंतित हैं कि सेंथिल उन्हें बेनकाब कर देंगे.’’

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया, ‘‘आज जब सेंथिल द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार में मंत्री हैं, तो उनके मुख्यमंत्री से संबंध हैं और बहुत कुछ उजागर होने वाला है.’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसीलिए वह (स्टालिन) मंत्री (सेंथिल) से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे…उन्हें डर है कि सेंथिल उनका भंडाफोड़ कर देंगे.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः ‘जयललिता विवाद’ को लेकर अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु BJP प्रमुख अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया


 

share & View comments