scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति‘जयललिता विवाद’ को लेकर अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु BJP प्रमुख अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

‘जयललिता विवाद’ को लेकर अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु BJP प्रमुख अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक की सहयोगी भाजपा ने राज्य प्रमुख अन्नामलाई का समर्थन किया है, जो अब 9 जुलाई को तमिलनाडु के रामेश्वरम से पदयात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं.

Text Size:

चेन्नई: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने दिवंगत पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिथा पर एक कथित उपहास को लेकर सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमिलनाडु प्रमुख के. अन्नामलाई के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है.

पार्टी और अन्नामलाई के बीच बढ़ते तनाव के बीच मंगलवार को अन्नाद्रमुक के जिला सचिवों की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया.

सोमवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अन्नामलाई से पूछा गया कि क्या वे इस बात से सहमत हैं कि “1991-96 की अवधि” में जब जयललिता राज्य की मुख्यमंत्री थीं—तमिलनाडु में भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे खराब रहीं थीं. अन्नामलाई ने राज्य के नेताओं के खिलाफ “भ्रष्टाचार के खुलासे” की कसम खाई है, उसी चर्चा के विषय में उनसे ये सवाल किया गया था.

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जवाब दिया, “तमिलनाडु में कई प्रशासन भ्रष्ट थे. पूर्व मुख्यमंत्रियों को कानून की अदालतों में दोषी ठहराया गया है. यही कारण है कि तमिलनाडु सबसे भ्रष्ट राज्यों में से एक बन गया है. मैं कहूंगा कि यह भ्रष्टाचार में नंबर वन है.”

प्रस्ताव को पढ़ते हुए, पूर्व सीएम और AIADMK के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा, “हमारी नेता जयललिता के खिलाफ अन्नामलाई द्वारा दिया गया इंटरव्यू गुप्त इरादे से दिया गया है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अन्नामलाई के बयान की अपदस्थ अन्नाद्रमुक नेता ओ. पन्नीरसेल्वम और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) प्रमुख टी.टी.वी. जयललिथा की विश्वासपात्र शशिकला के भतीजे दिनाकरन, ने राज्य भाजपा प्रमुख को “अपरिपक्व” करार दिया और कहा कि उन्हें राज्य की राजनीति का उचित ज्ञान नहीं है.

इस बीच, राज्य भाजपा ने अन्नामलाई का समर्थन किया है, जो अब 9 जुलाई को तमिलनाडु के रामेश्वरम से पदयात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं. वे राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे और चेन्नई में अपनी पदयात्रा समाप्त करेंगे.


यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी का दावा सहकर्मियों ने परेशान किया, भारत के समलैंगिक कार्यबल को दर्शाती यह कहानी


अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच तनावपूर्ण संबंध

AIADMK सूत्रों के मुताबिक, बंद कमरे में हुई जिला सचिवों की बैठक में पार्टी नेताओं ने बीजेपी से नाता तोड़ने का समर्थन किया.

AIADMK के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “महासचिव एडप्पादियार ने कहा है कि पार्टी कुछ दिनों में अन्नामलाई पर निर्णय लेने के लिए भाजपा नेतृत्व की प्रतीक्षा करेगी. अगर बीजेपी फैसला नहीं लेती है तो हम गठबंधन पर फिर से विचार करेंगे.”

अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद सी. वी शनमुघम ने अन्नामलाई पर निशाना साधा और सवाल किया कि जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन तय किया था तो वह चुप क्यों थे.

उन्होंने कहा, “जब अमित शाह और जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी AIADMK के साथ गठबंधन के इच्छुक हैं और कहा कि AIADMK राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है और AIADMK के नेतृत्व में गठबंधन बनेगा, तो अन्नामलाई ने नहीं पर इसका विरोध क्यों नहीं किया?” उन्होंने सवाल किया, अन्नामलाई “डीएमके की बी-टीम की तरह” काम क्यों कर रहे थे.

शनमुघम ने कहा, “अगर आप एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो इसे छोड़ दीजिए.”

पार्टी द्वारा पारित प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि अन्नामलाई के बयान से जयललिता की छवि को ठेस पहुंची है. यह अन्नामलाई को अनुभवहीन और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है.

प्रस्ताव जयललिता के सम्मान की बात करता है. इसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री का अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा बहुत सम्मान किया जाता था. यहां तक कि पीएम मोदी भी चेन्नई के पोएस गार्डन में जयललिथा के आवास पर गए थे, यह कहते हुए कि 1998 में उनका समर्थन था जिसने भाजपा को पहली बार केंद्र में सत्ता में आने में मदद की.

सोमवार को अन्नाद्रमुक नेता डी. जयकुमार ने कहा था कि अगर पार्टी भाजपा को निशाना बनाना जारी रखती है तो वह भाजपा के साथ अपने गठबंधन पर “पुनर्विचार” करेंगे.

अन्नामलाई को तमिलनाडु बीजेपी का समर्थन

राज्य भाजपा अन्नामलाई के समर्थन में आ गई है, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में अन्नामलाई के खिलाफ पारित प्रस्ताव की निंदा की.

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने दिप्रिंट को बताया, “डी. जयकुमार द्वारा की गई टिप्पणी इस डर से की गई है कि दक्षिण चेन्नई निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा लड़ाई लड़ने वाली है”.

उन्होंने कहा, “जयकुमार के बेटे डॉ. जे. जयवर्धन वही थे जिन्होंने पिछले दो चुनावों में इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमित शाह जी के दौरे के बाद, यह स्पष्ट है कि भाजपा वहां चुनाव लड़ेगी.”

रविवार को शाह ने विधानसभा क्षेत्र में सभा की थी.

रेड्डी ने कहा,“अन्नामलाई जी ने मैडम जयललिता के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है, उन्होंने केवल साक्षात्कारकर्ता द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया और उन्होंने जो कहा वह तथ्यात्मक विवरण था.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः कैसे चेन्नई के जौहरियों ने नेहरू के लिए ‘सेंगोल’ तैयार किया था, फिर इसे भूल गए और अब 70 साल बाद इसे खोजा


 

share & View comments