scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशमोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बोले जेपी नड्डा- PM ने भारतीय राजनीति को नया रूप रंग दिया

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बोले जेपी नड्डा- PM ने भारतीय राजनीति को नया रूप रंग दिया

नड्डा बोले, 'सभी जानकारियों और सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मैं कह सकता हूं कि एक बदलता हुआ भारत की मानसिकता के साथ, 8 साल बेमिसाल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए हम काम में जुटे हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है.’

नड्डा ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी के कार्यों में हमें इनोवेशन हमेशा दिखाई पड़ता है. इसी इनोवेशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो ऐप के तहत माइक्रोसाइट पर एक मॉड्यूल खड़ा किया है.

आगे कहा, ‘युथ इंडिया को इस माइक्रोसाइट के माध्यम से कौन से काम सरकार ने 8 साल की अवधि में किये हैं और उसकी सही जानकारी एवं उसको जानने के साथ साथ एक गेम की तरह खेलने का प्रयोजन इस वेबसाइट में किया गया है.


यह भी पढ़े: यूपीएससी में फिर लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 3 में तीनों लड़कियां


PM ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है. सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है. 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तक की है. आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव सरकार देखते हैं.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना मोदी सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती रही है. नड्डा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सरकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित किया.’

नड्डा ने ‘नमो’ ऐप के माध्यम से युवाओं और जनता तक पहुंचने के लिए ‘8 साल की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ नामक एक विशेष अभियान की भी शुरुआत की.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘नमो ऐप के इस विशेष मंच पर परस्पर संवाद समेत बहुत सारी सूचनाएं उपलब्ध हैं. इस मंच पर वीडियो, ग्राफिक्स और लेखों का संग्रह है जो मोदी सरकार द्वारा आठ वर्षों में किए गए कार्यों का विवरण पेश करता है.’

बदलाव की कहानी ही हमारी प्रगति की निशानी

नड्डा ने कहा कि, अंत्योदय को हमने तीव्र गति से आगे बढ़ाया है. राष्ट्र प्रथम को लेकर हमारी सारी नीति आगे बढ़ी हैं. पहले योजनाएं कागज पर ही बनती, कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी, कागज में ही उद्घाटन हो जाता है. आज योजना बनने से लेकर, उसके इंप्लीमेंटशन तक नीचले स्तर तक मॉनिटरिंग होती है.

आगे बोले, बदलाव की ये कहानी ही हमारी प्रगति की निशानी है. पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी. लेकिन आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है.

गरीबों को मुफ्त राशन

उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे. मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं. यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से हम आगे बढ़ रहे हैं.’

गरीब कल्याण अन्न योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है, क्योंकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वो भारत है. 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है.

आगे बोले, ‘हमनें संस्कृति की भी रक्षा की है. चाहे वो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, भव्य और दिव्य काशी हो, महाभारत सर्किट हो,रामायण सर्किट हो,केदारनाथ का पुनरोद्धार हो, सोमनाथ का विकास का हो और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी आधुनिक समय में एक तरह से भारत के इतिहास को प्रतिलक्षित करने का केंद्र बना है.’

भारत में अब तक 192 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. साथ ही 100 देशों को 18.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन हमने वैक्सीन मैत्री के अंतर्गत पहुंचाई है.

नड्डा बोले, ‘सभी जानकारियों और सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मैं कह सकता हूं कि एक बदलता हुआ भारत की मानसिकता के साथ, 8 साल बेमिसाल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए हम काम में जुटे हैं.’

नड्डा ने मोदी सरकार की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए एक ‘थीम’ गीत जारी किया. गीत के जरिये मोदी सरकार को आधुनिक भारत का निर्माता करार दिया गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़े: कैसे यूरोप के 45 देशों में से 13 देशों की महिलाएं सत्ता के शीर्ष पदों पर पहुंची


share & View comments