scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशबीजद के बिक्रम केशरी अरुखा ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

बीजद के बिक्रम केशरी अरुखा ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

Text Size:

भुवनेश्वर, 13 जून (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के छह बार के विधायक बिक्रम केशरी अरुखा को सोमवार को निर्विरोध ओडिशा विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

अरुखा, पहले सरकार के मुख्य सचेतक थे और उन्होंने एसएन पात्रो का स्थान लिया है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अरुखा के नाम का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए रखा, जिसका सभी दलों के सदस्यों ने समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजद के 114 सदस्य हैं ,जबकि विपक्षी भाजपा के 22, कांग्रेस के नौ, माकपा का एक और एक निर्दलीय विधायक है।

भाजपा के मुख्य सचेतक (व्हिप) मोहन माझी ने अरुखा से राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर सदन की कार्यवाही का संचालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘अरुखा को लंबा अनुभव है और मुझे उम्मीद है कि वह निष्पक्ष होकर कार्य करेंगे।’’

कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने नए विधानसभा अध्यक्ष से विपक्षी सदस्यों को महत्व देने की अपील की।

अरुखा संसदीय कार्य मंत्री भी रह चुके हैं। वह विधानसभा के 21वें अध्यक्ष हैं।

उन्होंने शनिवार को बीजद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। अरुखा ने मुख्यमंत्री को उनका नाम प्रस्तावित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘मैं सभी सदस्यों का सहयोग चाहता हूं और सदन की गरिमा बनाए रखने की कोशिश करूंगा।’’

अरुखा भंजनगर से वर्ष 1995 से ही विधायक हैं।

पात्रो ने इस महीने की शुरुआत में तब इस्तीफा दिया था, जब 20 मंत्रियों ने अपना पद छोड़ा था और मंत्रिपरिषद में फेरबदल का रास्ता साफ किया था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments