scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशबीरेन सिंह ने एनएच 102ए के चौड़ीकरण के लिए 777 करोड़ रुपये मंजूर करने पर केंद्र का आभार जताया

बीरेन सिंह ने एनएच 102ए के चौड़ीकरण के लिए 777 करोड़ रुपये मंजूर करने पर केंद्र का आभार जताया

Text Size:

इंफाल, 17 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-102ए के अंतर्गत शांगशाक-तेंगनौपाल खंड में विकास कार्य के लिए 777.61 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर किए जाने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं मणिपुर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता पर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-102ए के शांगशाक-तेंगनौपाल रोड (पैकेज-3) खंड के लिए 777.61 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी देने पर माननीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी को धन्यवाद देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास, संपर्क और इको-पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य में सतत विकास की संभावनाओं से संबंधित लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी।’’

गडकरी ने दिन में एक पोस्ट में राशि मंजूर करने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मणिपुर में हमने राष्ट्रीय राजमार्ग-102ए के अंतर्गत शांगशाक-तेंगनौपाल रोड (पैकेज-3) खंड के चौड़ीकरण और सुधार के लिए 777.61 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। वार्षिक योजना 2024-25 के तहत यह पहल मौजूदा ‘सिंगल-लेन’ सड़क को ‘हार्ड शोल्डर’ के साथ दो-लेन में अद्यतन करेगी।’’

गडकरी ने कहा, ‘‘48 किलोमीटर लंबी यह परियोजना खोंगलो से शुरू होकर कासोम-खुलेन पर समाप्त होगी। यह सड़क मणिपुर के दो प्रमुख जिलों उखरुल और कामजोंग के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क के रूप में कार्य करती है।’’

भाषा यासिर पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments