scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअमित शाह और राहुल समेत कई नेताओं ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, CDS को मिलेगी 17 तोपों की सलामी

अमित शाह और राहुल समेत कई नेताओं ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, CDS को मिलेगी 17 तोपों की सलामी

बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शव को दिल्ली उनके आवास पर लाया गया है, जहां देश के अमित शाह, राहुल गांधी सभी बड़े नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सीडीएस जनरल बिपिन रावत को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 17 तोपों की सलामी दी जाएगी.

Text Size:

तमिलनाडु क्रैश में मारे गए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शव को दिल्ली उनके आवास पर लाया गया है, जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी बड़े नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सीडीएस जनरल बिपिन रावत को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 17 तोपों की सलामी दी जाएगी.

बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा है और उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है. दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की लाइन लग गई है. बड़े नेताओं व अधिकारियों समेत सभी सीडीएस और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे. ट्विटर पर अमित शाह ने तस्वीरे साझा करते हुए लिखा, भारी दिल के साथ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम विदाई दी. जनरल रावत वीरता और साहस के प्रतिमूर्ति थे. उन्हें इतनी जल्दी खोना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारी यादों में रहेगी.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिपिन रावत औप उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और ग्यारह बहादुरों को श्रद्धांजलि दी. मैं राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को सलाम करता हूं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी को उनके आवास पर अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दी श्रद्धांजलि.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवि शंकर प्रसाद और भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्जेंडर एलिस समेत कई नेताओं ने जनरल रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।

देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को तीनों सेवाओं के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह पिछले दो वर्ष से कड़े रुख एवं विशिष्ट समय सीमा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा रहे थे।

 

share & View comments