तमिलनाडु क्रैश में मारे गए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शव को दिल्ली उनके आवास पर लाया गया है, जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी बड़े नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सीडीएस जनरल बिपिन रावत को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 17 तोपों की सलामी दी जाएगी.
बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा है और उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है. दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की लाइन लग गई है. बड़े नेताओं व अधिकारियों समेत सभी सीडीएस और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे. ट्विटर पर अमित शाह ने तस्वीरे साझा करते हुए लिखा, भारी दिल के साथ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम विदाई दी. जनरल रावत वीरता और साहस के प्रतिमूर्ति थे. उन्हें इतनी जल्दी खोना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारी यादों में रहेगी.
With a heavy heart paid my last respects to Gen Bipin Rawat Ji and Mrs Madhulika Rawat Ji.
Gen Rawat was the epitome of bravery and courage. It was very unfortunate to lose him so early. His commitment towards the motherland will forever remain in our memories. pic.twitter.com/RvlXP8L1tg
— Amit Shah (@AmitShah) December 10, 2021
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिपिन रावत औप उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और ग्यारह बहादुरों को श्रद्धांजलि दी. मैं राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को सलाम करता हूं.
Paid tributes to General Bipin Rawat, his wife and eleven bravehearts who lost their lives in an unfortunate accident. I salute their service to the nation. pic.twitter.com/IQVpdplW4F
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 9, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी को उनके आवास पर अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.
Congress leader Rahul Gandhi pays tributes to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat who lost their lives in the IAF chopper crash on Wednesday pic.twitter.com/ZjloO9gPgm
— ANI (@ANI) December 10, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
Congress' senior leader Mallikarjun Kharge and former Defence Minister AK Antony paid tribute to CDS General Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat who lost their lives in the IAF chopper crash on Wednesday pic.twitter.com/LOxKsqZmgO
— ANI (@ANI) December 10, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दी श्रद्धांजलि.
Delhi CM Arvind Kejriwal pays tribute to CDS General Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat who lost their lives in #TamilNaduChopperCrash on 8th December. pic.twitter.com/fkp2zJzRGo
— ANI (@ANI) December 10, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: BJP national president JP Nadda pays tribute to CDS General Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat. pic.twitter.com/gFxPGvZ8dV
— ANI (@ANI) December 10, 2021
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवि शंकर प्रसाद और भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्जेंडर एलिस समेत कई नेताओं ने जनरल रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।
देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को तीनों सेवाओं के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह पिछले दो वर्ष से कड़े रुख एवं विशिष्ट समय सीमा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा रहे थे।