बेंगलुरू: बेंगलुरू में स्थित बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने सोमवार रात कहा कि उन्हें जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है.
जैव प्रौद्योगिकी उद्योग की 67 वर्षीय दिग्गज ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. हल्के लक्षण हैं और मुझे उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा.’ उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘किरण मजूमदार-शॉ यह सुनकर दुख हुआ. हम आपको जल्द स्वस्थ देखना चाहते हैं! जल्द ठीक होकर लोटो मेरी दोस्त.’
कर्नाटक में 17 अगस्त की शाम तक कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 2,33,283 हो गई.
I have added to the Covid count by testing positive. Mild symptoms n I hope it stays that way.
— Kiran Mazumdar Shaw (@kiranshaw) August 17, 2020
देश में 27 लाख के पार कोरोनासंक्रमण के मामले
वहीं देश में कोरोनावायरस के मंगलवार को 55,078 नए मामले सामने आए. जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 27 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 19 लाख से ज्यादा हो गई है. मरने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 876 रही. मृतकों की संख्या अब देश में बढ़कर 51,797 हो गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 17 अगस्त तक कुल 3,09,41,264 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से सोमवार को एक दिन में 8,99,864 नमूनों की जांच की गई, यह अब तक एक दिन में जांच की सबसे अधिक संख्या है.
(किरण मजूमदार शॉ एक उद्यमी हैं और ‘दिप्रिंट’ की एक निवेशक हैं, निवेशकों की जानकारी के लिए इस लिस्ट पर क्लिक करें)