scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशमऊ में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल

मऊ में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल

Text Size:

मऊ (उप्र) 29 अगस्त (भाषा) मऊ जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गाजीपुर तिराहे पर डंपर (ट्रक) की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में मृत युवक की पहचान रवि राजभर (35) और घायल की पहचान रामाश्रय राजभर के रूप में हुई है। हादसे से प्रभावित दोनों युवक रिश्ते में भाई बताए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और मौके से पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को जब्त कर लिया।

पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जबकि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस बीच जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि घायल की स्थिति काफी गंभीर है और उसकी हालत को देखते हुए उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीओ ने बताया कि घायल की हालत काफी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए डाक्टरों की टीम ने वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डंपर चालक पुलिस हिरासत में है।

भाषा सं आनन्द नरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments