scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशबिहार : राजद विधायक ने बदला पाला, कांग्रेस विधायक ने कहा, 'लोकसभा टिकट मिले तो छोड़ दूंगी पार्टी'

बिहार : राजद विधायक ने बदला पाला, कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘लोकसभा टिकट मिले तो छोड़ दूंगी पार्टी’

Text Size:

पटना, एक मार्च (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भरत बिंद शुक्रवार को बिहार विधानसभा के अंदर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के साथ बैठे हुए दिखाई दिये। वहीं कांग्रेस की एक विधायक ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट देती है तो वह सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो जाएंगी।

बिंद एक महीने से भी कम समय में पाला बदलने वाले पांचवें विधायक बन गए हैं।

कैमूर जिले के भभुआ का प्रतिनिधित्व करने वाले बिंद दोपहर के भोजन के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे।

सम्राट चौधरी, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी हैं। बिंद ने मुरारी गौतम के साथ सदन में प्रवेश किया और दोनों एक साथ बैठे। गौतम कुछ दिन पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुए थे और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

वहीं नवादा के हिसुआ से मौजूदा कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी कई दिनों तक अनुपस्थित रहने के बाद विधानसभा पहुंचीं।

पार्टी नेतृत्व से नाखुश होने की अटकलों पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”मैं नवादा से लोकसभा टिकट चाहती हूं। अगर कांग्रेस मुझे मैदान में उतारती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता और भाजपा मुझे टिकट देती है तो मैं उस पार्टी में शामिल हो जाऊंगी।”

बजट सत्र के अंतिम दिन यह घटनाक्रम हुआ।

इससे पहले राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष में चले गए थे।

हालिया दलबदल के बाद, 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग को 135 विधायकों का समर्थन हासिल है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments