scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशबिहार के सीवान में अज्ञात लोगों ने पुलिस की टीम पर की फायरिंग, एक जवान की मौत

बिहार के सीवान में अज्ञात लोगों ने पुलिस की टीम पर की फायरिंग, एक जवान की मौत

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और जिले में नाकेबंदी कर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के सीवान जिले में मंगलवार रात कुछ अज्ञात उपद्रवी तत्वों ने पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. यह घटना सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव की है.

सीवान के सबइंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जब पुलिस की टीम रेड कर के वापस आ रही थी तब यह घटना हुई. उन्होंने कहा, ‘उपद्रवी तत्वों ने हम पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस पुलिसकर्मी की मृत्यु हुई है उसका नाम बाल्मीकि यादव है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की गश्ती के दौरान ग्यासपुर गांव के मोड़ के नजदीक तीन व्यक्ति सड़क किनारे बैठे थे. पूछताछ करने पर वे भागने लगे और जब बाल्मीकि यादव ने अपराधियों का पीछा किया तो इसी दौरान अंधाधुंश फायरिंग की जाने लगी.

बता दें कि जब अपराधियों द्वारा फायरिंग की जा रही थी तब घर में सोए सीआरपीएफ के एक सेवानिवृत्त जवान सिराजुद्दीन खान भी घायल हो गए.

बिहार के स्थानीय अखबार प्रभात खबर के अनुसार सीवान के सिसवन थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी जवान को जब इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तब रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और जिले में नाकेबंदी कर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है.

बता दें कि मृत पुलिसकर्मी के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: लोगों की पसंद बनें मुंबई के छोटे-छोटे पार्क, जिनके ऊपर से गुजरती हैं गाड़ियां


 

share & View comments