(फोटो के साथ)
पटना, एक अगस्त (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में सरकारी नौकरियों में अधिवास नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों ने यातायात को बाधित करने की भी कोशिश की। हालांकि नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को बाद में रिहा कर दिया गया।
छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में प्रतिभागी स्थानीय युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 90 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गांधी मैदान के निकट एकत्र हुए।
पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ गांधी मैदान के निकट सड़क से हटने से इनकार कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।’’
नौकरी के इच्छुक लोगों के बीच अधिवास नीति की मांग लंबे समय से एक मुद्दा रही है। हालांकि, राज्य सरकार ने बार-बार ऐसी किसी नीति से इनकार किया है और कहा है कि ऐसा कोई भी कदम संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध होगा।
‘अधिवास नीति’ के लिए बढ़ते हंगामे के बीच नीतीश कुमार मंत्रिमंडल ने हाल में आदेश दिया था कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण अब केवल बिहार के स्थायी निवासियों पर ही लागू होगा।
भाषा
देवेंद्र जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.