scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशबिहारः लखीसराय जिले में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

बिहारः लखीसराय जिले में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

Text Size:

लखीसराय, 21 फरवरी (भाषा) बिहार के लखीसराय जिले में बिहरौरा गांव के समीप बुधवार तड़के एक ट्रक और एक ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘बिहार के लखीसराय में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो जाने पर उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और ‘‘मैं इस घटना से मर्माहत हूँ।’’

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा ‘‘ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है।’’

भाषा सं अनवर राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments