scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशबिहार : स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी नशे की हालत में गिरफ्तार

बिहार : स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी नशे की हालत में गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरपुर, 19 सितंबर (भाषा) बिहार के मद्यनिषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में उसके क्वार्टर से नशे की हालत में गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राज्य स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजेश झा के रूप में हुई है।

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है। बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था, जिसके तहत शराब के निर्माण, बिक्री या खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमित कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘झा को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के परिसर के भीतर स्थित उनके आधिकारिक क्वार्टर से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उन्हें पहले भी बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।’’

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments