scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशबिहार के हाजीपुर में दो महिला गार्ड ने बैंक लूटने से बचाया - 4 बदमाशों का किया सामना

बिहार के हाजीपुर में दो महिला गार्ड ने बैंक लूटने से बचाया – 4 बदमाशों का किया सामना

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग दोनों ही महिलाओं सिपाही की बहादुरी की खूब सराहना कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को चार अज्ञात अपराधियों ने लूटने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी पर तैनात दो महिला सिपाही जूही कुमारी और शांति कुमारी ने अपनी सूझ-बूझ एवं बहादुरी से उनके इरादों को नाकाम कर दिया.

बुधवार को दोपहर लगभग 12. 15 बजे चार बदमाश हथियारों के साथ बैंक लूटने के इरादे से जब अंदर घुसे तो ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही जूही और शांति ने अपनी बहादुरी से उनका मुकाबला किया और बदमाशों को खदेड़ दिया साथ ही बैंक लूटने से भी बचा लिया.

बता दें कि वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने महिला सिपाहियों को उनकी बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है.

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने पत्र में उनके साहसपूर्ण कार्य की तारीफ करते हुए शांति और जूही के नाम ये पत्र जारी किया.

जूही और शांति की बहादुरी के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिला सिपाही सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रवेश द्वार पर बैठी थीं, जब कुछ लोग बैंक में घुसने की कोशिश की, और उनको दस्तावेज दिखाने के लिए कहने पर, उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल ली, लेकिन जूही और शांति दोनों ने ही अपनी कुशलता से बदमाशों को खदेड़ दिया.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग दोनों ही महिलाओं सिपाही की बहादुरी की खूब सराहना कर रहे हैं.

अपराधियों ने महिला पुलिसकर्मियों की रायफल छीनने का भी प्रयास किया लेकिन वे उनका मुकाबला करने में सफल रहीं. हाथापाई में जूही कुमारी घायल भी हो गयी फिर भी उन्होंने भाग रहे चोरों को गोली मारने की कोशिश की और डकैती के प्रयास को नाकाम कर दिया.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी भी की जा रही है.


यह भी पढ़ें: ‘मैं अब जा रही हूं’ न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने किया ऐलान, फरवरी में देंगी इस्तीफा


share & View comments