scorecardresearch
Tuesday, 1 April, 2025
होमदेशबिहार के मुख्य सचिव के पास 60,000 रुपये नकद, बैंक में 37.04 लाख रुपये जमा

बिहार के मुख्य सचिव के पास 60,000 रुपये नकद, बैंक में 37.04 लाख रुपये जमा

Text Size:

पटना, एक अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के पास 60,000 रुपये नकद और बैंक में 37.04 लाख रुपये जमा हैं, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है। यह जानकारी उनके द्वारा अपनी संपत्ति के बारे में किए गए नवीनतम खुलासे से मिली।

बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों की संपत्ति के ब्योरे (2024-25) के अनुसार, मीणा की पत्नी के पास 45,000 रुपये नकद और कई बैंकों में 12.93 लाख रुपये जमा हैं। वह 450 ग्राम सोने और दो किलोग्राम चांदी के आभूषणों की मालकिन हैं।

मुख्य सचिव के पास जयपुर में 24 लाख रुपये का एक फ्लैट और दूसरा फ्लैट दिल्ली के गौतम नगर में 30 लाख रुपये का है। उनके पास बैंक में 37.04 लाख रुपये जमा हैं, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है।

बिहार सरकार ने सभी नौकरशाहों के लिए वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है।

अधिकारियों की संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के पास कोई नकदी नहीं है और उनके पास एक कार है। वहीं, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. कुमार के पास 35,000 रुपये नकद हैं।

पुलिस महानिदेशक के पास बिहटा में एक प्लॉट और अनीसाबाद में एक मकान है, जिसकी कीमत घोषित नहीं की गई है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments