ईटानगर, आठ मार्च (भाषा) पश्चिम और पूर्वी कामेंग जिलों के विभाजन से अस्तित्व में आया बिचोम अरूणाचल प्रदेश का 27 वां जिला बन गया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को इस जिले का उद्घाटन किया और नपांगफूंग में उसके मुख्यालय की आधारशिला रखी।
उन्होंने उपायुक्त आकृति सागर और पुलिस अधीक्षक सुधांशु धामा को इस जिले की जिम्मेदारियां भी सौंपीं।
नये जिले के लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विविध समुदायों की मांगों का सम्मान करते हुए हमने यह जिला बनाने की पुरानी मांग पूरी की है। इस जिले को बनाने की 1984 से मांग की जा रही थी।’’
इस साल फरवरी में विधानसभा ने बिचोम और केयी पानयोर जिलों के गठन के लिए अरूणाचल प्रदेश (जिला पुनर्गठन) (संशोधन) विधेयक, 2024 को पारित किया था।
पश्चिम कामेंग के 27 गांवों और पूर्वी कामेंग के 28 गांवों को नये बिचोम जिले का हिस्सा बनाया गया है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.