scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशकृषि कानूनों को लेकर SC की बनाई गई कमेटी से भूपिंदर सिंह मान ने नाम लिया वापस

कृषि कानूनों को लेकर SC की बनाई गई कमेटी से भूपिंदर सिंह मान ने नाम लिया वापस

उन्होंने कहा है कि किसान संगठनों के और जनता के बीच मौजूदा सेंटीमेंट और आशंकाओं के मद्देनजर कोई भी पॉजिशन कुर्बान करने को तैयार हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के मुद्दों पर बनाई सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के चार सदस्यों में से एक भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस ले लिया है और देश किसानों व पंजाब के प्रति अपना समर्थन जताया है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए नाम वापसी की घोषणा की है.

मान ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों पर कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि एक किसान होने और यूनियन का नेता होने के नाते, किसान संगठनों के और जनता के बीच मौजूदा सेंटीमेंट और आशंकाओं के मद्देनजर मुझे दिए गए किसी पॉजिशन को कुर्बान करने को तैयार हूं, ताकि देश कि किसानों और पंजाब के हितों से कोई समझौता न हो. मैं खुद को कमेटी से बाहर कर रहा हूं और मैं हमेशा अपने देश के किसानों और पंजाब के साथ खड़ा रहूंगा.

बता दें कि भूपिंदर सिंह मान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) अध्यक्ष और पूर्व सासंद हैं. किसानों के लिए उनके योगदान को देखते हुए राष्ट्रपति की ओर से उन्हें 1990 में राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था.

 

share & View comments