scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशबीएचयू के प्रोफेसर सान्तुन कुमार स्वैन सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

बीएचयू के प्रोफेसर सान्तुन कुमार स्वैन सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

Text Size:

गंगटोक, आठ अगस्त (भाषा) केंद्र ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रोफेसर सान्तनु कुमार स्वैन को सिक्किम विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है, जो एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, स्वैन पांच साल के कार्यकाल के लिए या 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो), पद पर बने रहेंगे।

यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की ‘विजिटर’ के रूप में की है।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पद पर कार्यरत स्वैन के पास भारत के अग्रणी संस्थानों में से एक में काम करने का व्यापक अनुभव है।

वह प्रोफेसर अभिजीत दत्ता का स्थान लेंगे, जो सिक्किम विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में सेवा दे रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि स्वैन की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब यह संस्थान पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में शैक्षणिक और शोध के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है।

मंत्रालय ने इस नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति सचिवालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) सहित सभी संबंधित प्राधिकरणों को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments