कोटा (राजस्थान), तीन जून (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में उज्जाड़ नदी में प्रतिद्वंद्वी समूह से हुई झड़प के दौरान नौका डूबने के बाद अपने साथी के साथ लापता भोपाल के एक गैंगस्टर की शुक्रवार को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दोनों समूहों के बीच भीम सागर बांध के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के अधिकार को लेकर मंगलवार रात झड़प हो गई थी।
डीएसपी व क्षेत्राधिकारी गिरधर सिंह ने कहा कि मुख्तार मलिक (55) मंगलवार देर रात अब्दुल बंटी के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान भागने की कोशिश करते समय लापता हो गया था। शुक्रवार सुबह एक चरवाहे ने उसे झड़प वाली जगह से लगभग एक किलोमीटर दूर एक जंगली क्षेत्र में गंभीर हालत में पड़ा देखा।
अधिकारी ने कहा कि उसे झालावाड़ के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मलिक के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न मामले दर्ज थे।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.