scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में उत्साह के साथ मनाया गया ‘भोगी’ त्योहार

आंध्र प्रदेश में उत्साह के साथ मनाया गया ‘भोगी’ त्योहार

Text Size:

अमरावती 14 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में रविवार को लोगों ने परिवारवालों के साथ मिलकर उत्साह के साथ ‘‘भोगी’’ त्योहार मनाया।

फसल उत्सव संक्रांति ‘भोगी’ के साथ शुरू होता है, जिसमें लोग अपने घरों के सामने और सड़कों पर अलाव जलाते हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी सहित सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भी भोगी को धूमधाम से मनाया।

अपनी पत्नी के साथ रेड्डी ने ताडेपल्ली में अपने कैंप कार्यालय में उत्सव मनाया और अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं दुनिया भर के सभी तेलुगु लोगों को भोगी, संक्रांति और कनुमा त्योहार की शुभकामनाएं देता हूं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रांति तेलुगु लोगों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है जिसे मनाने के लिए दोस्त और परिवार के लोग एक साथ आते हैं।

तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने मंददम गांव में एक साथ भोगी मनाया।

भाषा योगेश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments