अंबाला: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में यहां के निकट लखनपुर साहिब गांव में प्रदर्शन किया.
सुरक्षा इंतजाम के तहत गांव में सुबह से ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
प्रदर्शन स्थल पर किसानों ने केंद्र और भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग की.
बाद में प्रदर्शन के तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
राज्य में कुछ अन्य जगहों पर भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने ऐसा ही प्रदर्शन किया.
सिंह ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि जब तक केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस महीने के शुरू में कुरुक्षेत्र पुलिस ने सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री को कथित रूप से अपशब्द कहने पर मामला दर्ज किया था.
भाकियू नेता ने किसानों से अपील की थी कि वे दशहरे के दौरान प्रधानमंत्री का पुतला जलाएं. इसके बाद शाहबाद पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता साहिल ने दर्ज कराई थी.