लखनऊ 30 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए सरकार की योजनाएं और नीतियां समर्पित कर दी हैं।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर शनिवार को चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई प्रदेश टोली में प्रदेश संयोजक (प्रदेश महामंत्री) रामप्रताप सिंह के साथ प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, ओम प्रकाश श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए सरकार की योजनाएं और नीतियां समर्पित कर दी हैं।’’
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा एवं कांग्रेस की सरकारों के समय गांव तथा गरीबों के विकास एवं उत्थान की धनराशि बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों की जेब में चली जाती थी, लेकिन आज गरीब के हिस्से का पैसा सीधा उसके खाते में पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और विकास को गांव एवं गरीब को समर्पित करते हुए सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ केंद्र की नरेन्द्र
मोदी सरकार एवं राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा,‘‘आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की योजनानुसार विजय के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। इसके लिए हमें अभी से पंचायत चुनाव की तैयारियों में बूथ स्तर पर जुटना होगा।’’
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि गांव की सरकार-भाजपा सरकार के संकल्प के साथ ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाना है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि 29 सितम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसमें हमें प्रत्येक बूथ पर रणनीति बनाकर 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनवाने का काम करना है।
पंचायत चुनाव को लेकर आगामी चार सितंबर से छह सितम्बर तक क्षेत्रीय स्तर पर बैठकें आयोजित की जायेंगी और 10 सितम्बर के पूर्व जिला स्तर पर भी बैठकें सम्पन्न होंगी।
उनका कहना था कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करके उन्हें कार्यक्रमों एवं अभियानों में सक्रिय करना है। मोदी सरकार एवं योगी सरकार का लेखा-जोखा लेकर भयमुक्त वातावरण और गांव, गरीब, किसान की खुशहाली के लिए किए गए कार्यों के साथ हमें हर घर पर दस्तक देना है।
भाषा जफर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.