scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'राहुल रोकें भारत जोड़ो यात्रा' कोरोना प्रोटोकॉल की सरकार ने दिलाई याद, कांग्रेस बोली- बौखलाई सरकार

‘राहुल रोकें भारत जोड़ो यात्रा’ कोरोना प्रोटोकॉल की सरकार ने दिलाई याद, कांग्रेस बोली- बौखलाई सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने या फिर यात्रा को खत्म करने का अनुरोध किया है. चीन और दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री बैठक कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी पर सियासत तेज हो गई है. चिट्टी को लेकर आज कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने या फिर यात्रा को खत्म करने को लेकर अशोक गहलोत और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है.

उन्होंने अपने चिट्ठी में लिखा, ‘राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो. सिर्फ वैक्सीन लिए लोगों को ही यात्रा की अनुमति मिलें. मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए. अगर ये संभव नहीं है तो यात्रा को समाप्त कर दिया जाए.’

‘भाजपा यात्रा से बौखलाई’

मांडविया द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद से कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया था? मनसुख मांडविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है. लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे हैं, भाजपा इसे देखकर घबरा गई है.’

वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक पत्र नहीं देखा है लेकिन अभी कोरोना को लेकर प्रोटोकॉल कहां है ? अभी तो सार्वजनिक समारोह में भी कोई कोरोना प्रोटोकॉल नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक सरकार का ध्यान क्यों गया है ?’

कोरोना को लेकर चल रही है बैठक 

पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में आज स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक में विशेषज्ञों के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के कई सीनियर अधिकारी भाग ले रहे हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कल सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया है ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लग सकें.


यह भी पढ़ें: ‘बूथ पर गैर-मौजूदगी से बढ़ रहा लेफ्ट’ पंचायत चुनाव से पहले शाह और नड्डा के राडार पर बंगाल BJP


share & View comments