लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संचालन के लिए पूर्व सांसद पी एल पुनिया को संयोजक और पार्टी की मौजूदा विधायक आराधना मिश्रा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की स्वीकृति से पूर्व सांसद पी एल पुनिया को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बेहतर संचालन के लिए संयोजक नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि राय ने पार्टी की मौजूदा विधायक आराधना मिश्रा को यात्रा के सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी है।
हिंदवी ने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 14 फरवरी को चंदौली जिले से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और 11 दिनों तक राज्य के 20 जिलों से होकर गुजरेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं की जगह-जगह जनसभाएं और पदयात्राएं भी होंगी।
भाषा सलीम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.