scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशभजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की

भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की

Text Size:

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

पार्टी नेताओं ने बताया कि शर्मा और राजे के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात थी।

हालांकि राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले हुई इस मुलाकात से भाजपा सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी और सरकार से जुड़े कई लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई।

उनके मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर भी चर्चा हुई, ताकि राजे खेमे के नेताओं को पद दिया जा सके।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments