scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशनरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से उबरने की कामना की

नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से उबरने की कामना की

स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार ने बताया है कि खान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की.

स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार ने बताया है कि खान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करता हूं.’

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर खान के संक्रमित होने की पुष्टि की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है.’

खान के प्रवक्ता डॉक्टर शहबाज गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है.


यह भी पढ़ें: ‘खुद को बचाने की कोशिश’- महाराष्ट्र के HM देशमुख ने परमबीर सिंह के पैसे वसूलने के आरोपों को बताया झूठ


 

share & View comments