scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशजोशीमठ में प्रभावित लोगों को सर्वश्रेष्ठ मुआवजा दिया जा रहा है: धामी

जोशीमठ में प्रभावित लोगों को सर्वश्रेष्ठ मुआवजा दिया जा रहा है: धामी

Text Size:

देहरादून, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि जोशीमठ में बाढ़ प्रभावित लोगों को दिया जा रहा मुआवजा बेहतर है और उन्हें जल्द से जल्द इसका लाभ उठाना चाहिए।

धामी ने कहा, ‘हमने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ मुआवजे का फैसला किया है। जो लोग मुआवजे का लाभ उठा सकते हैं, उन्हें जल्द ही ऐसा करना चाहिए।’

उन्होंने जोशीमठ में प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है, उनके लिए मकान तैयार किए जा रहे हैं।

उन्होंने औली रोड पर तैयार किए जा रहे मकानों का मुआयना किया।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में जारी राहत कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 167 परिवारों को राहत शिविरों में रखा गया है और प्रभावित भूमि मालिकों के बीच 10.46 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया गया है।

धामी शनिवार को देश भर में सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देने के लिए दो दिवसीय औली मैराथन को हरी झंडी दिखाने के लिए जोशीमठ में थे।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments