scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशबेंगलुरु: पति की हत्या के आरोप में पत्नी और सास गिरफ्तार

बेंगलुरु: पति की हत्या के आरोप में पत्नी और सास गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 25 मार्च (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु में अपने पति एवं रियल एस्टेट एजेंट की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बतायचा कि बीजीएस लेआउट में एक निर्माणाधीन इमारत के पास 37 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट का शव कुछ दिन पहले पाया गया था।

पुलिस ने बताया कि अपने पति लोकनाथ सिंह की हत्या के आरोप में पत्नी यशस्विनी (19) और उसकी मां हेमा भाई (37) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। सोलादेवानाहल्ली में 22 मार्च को सिंह की हत्या की गई थी।

पुलिस के अनुसार, यशस्विनी ने कुछ महीने पहले अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ सिंह से शादी की थी। यशस्विनी को बाद में पता चला कि सिंह का विवाहेतर संबंध है और इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। इसके बाद वह अपने माता-पिता के घर वापस चली गई।

सिंह ने कथित तौर पर उस पर घर लौटने के लिए दबाव डाला और इस मुद्दे पर उसके माता-पिता को भी परेशान किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने अपनी पत्नी को धमकी भी दी कि अगर वह वापस नहीं लौटी तो वह उसकी मां को ले जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि यशस्विनी ने अपने पति को बेहोश करने के लिए उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दी थीं। जब वह बेहोश होने लगा तो यशस्विनी की मां ने कथित तौर पर उसकी गर्दन के बायीं ओर चाकू से दो-तीन बार वार किया।

इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक राहगीर ने बिलिजाजी गांव के बीजीएस लेआउट में निर्माणाधीन इमारत के पास सिंह का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

भाषा

प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments