scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेश'बाहर निकलें, खुले में छींके और कोरोनावायरस फैलाएं' लिखने वाला गिरफ्तार, इंफोसिस ने बर्खास्त किया

‘बाहर निकलें, खुले में छींके और कोरोनावायरस फैलाएं’ लिखने वाला गिरफ्तार, इंफोसिस ने बर्खास्त किया

कंपनी ने कहा कि इंफोसिस ने अपने एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है, और हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है.

Text Size:

बेंगलुरू: खुले स्थान पर लोगों को छींकने और कोरोनावायरस का प्रसार करने के लिए उकसाने के आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘आएं साथ आएं, बाहर निकलें और खुले में छींके और वायरस फैलाएं.’

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘जिस व्यक्ति ने लोगों से खुले में छींकने और वायरस फैलाने की बात कही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है.’

इस बीच आईटी कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोनावायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर ‘अनुचित पोस्ट’ करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है.

इंफोसिस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट किया कि कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट आचार नियमावली के खिलाफ है.

उसने कहा, ‘इंफोसिस ने अपने एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है, और हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है.’

share & View comments