scorecardresearch
Monday, 15 September, 2025
होमदेशकनाडाई व्लॉगर के वीडियो के बाद बेंगलुरु नगर निगम ने फुटपाथ की सफाई का अभियान चलाया

कनाडाई व्लॉगर के वीडियो के बाद बेंगलुरु नगर निगम ने फुटपाथ की सफाई का अभियान चलाया

Text Size:

बेंगलुरु, 15 सितंबर (भाषा) कनाडा के एक व्लॉगर द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो ने बेंगलुरु में फुटपॉथ की ‘‘उपेक्षित और खराब स्थिति’’ को उजागर कर दिया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वृहद बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) ने एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान शुरू किया।

बृहस्पतिवार को बनाए गए 30 मिनट के वीडियो में यूट्यूबर कैलेब फ्राइसन ने बेंगलुरु के फुटपाथों पर मैजेस्टिक बस स्टैंड से एक कॉफी शॉप तक 2.4 किलोमीटर की दूरी पर चलने में आने वाली कठिनाई को बयां किया और फुटपाथ की कथित खराब और उपेक्षित स्थिति को रिकॉर्ड किया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया और जनता ने कथित अनदेखी के लिए नगर निगम प्राधिकारियों की जमकर आलोचना की।

वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों, जीबीए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मार्ग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

निजी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर उन्होंने फुटपाथ की सफाई का अभियान चलाया। टीम का समर्थन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बेंगलुरु सेंट्रल सिटी आयुक्त राजेंद्र चोलन शनिवार को स्वयंसेवकों के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए और मरम्मत कार्य के बाद उनके साथ नाश्ता किया।

वृहद बेंगलुरु प्राधिकरण (जीबीए) ने 12 सितंबर को ‘एक्स’ पर मैजेस्टिक बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में गहन सफाई अभियान की तस्वीरें साझा कीं।

उसने एक पोस्ट में कहा, ‘‘बेंगलुरु सेंट्रल सिटी कॉरपोरेशन की टीम द्वारा मैजेस्टिक बस स्टैंड के आसपास सघन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें फुटपाथों पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि पैदल यात्रियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित स्थान सुनिश्चित किया जा सके।’’

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्राइसन ने त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा उसी फुटपाथ की पहले और बाद की तस्वीरें साझा कीं, जो उन्होंने पहले खींची थीं।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments