scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशबेंगलुरु नकदी वैन डकैती : पुलिस ने 7.11 करोड़ रुपये बरामद किए

बेंगलुरु नकदी वैन डकैती : पुलिस ने 7.11 करोड़ रुपये बरामद किए

Text Size:

बेंगलुरु, 25 नवंबर (भाषा) कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने बेंगलुरु शहर में एक गिरोह द्वारा नकदी वैन से लूटे गए पूरे 7.11 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं।

इस संबंध में पुलिस कांस्टेबल अन्नप्पा नाइक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7.11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।’’

इस घटना के दो दिन बाद तीन प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया और 5.76 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये थे।

हैदराबाद के नामपल्ली मेट्रो स्टेशन के पास 23 नवंबर को तीन और संदिग्धों को 54.74 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments