बेंगलुरु, 23 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु में 7.11 करोड़ रुपये की लूट के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या नौ हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के गोविंदपुरा थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल अन्नप्पा नाइक को लूटपाट में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था और उसे निलंबित कर दिया गया है।
शुरू में इस मामले के संबंध में दक्षिण बेंगलुरु में 19 नवंबर को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था और लूटी गई कुल रकम में से 6.29 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई थी।
गिरफ्तार लोगों में नकदी पहुंचाने वाली कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं।
घटना अशोक स्तंभ के पास उस समय हुई, जब वाहन जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से नकदी ले जा रहा था।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
