कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय बंगाली गायक और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कबीर सुमन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार अपराह्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कबीर सुमन की हालत गंभीर है।
लोकप्रिय बंगाली गायक का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हम उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक मापदंडों पर लगातार नजर रख रहे हैं। ’’
अधिकारी ने बताया कि उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.