scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशबंगाली निर्देशक तरुण मजूमदार अस्पताल में भर्ती

बंगाली निर्देशक तरुण मजूमदार अस्पताल में भर्ती

Text Size:

कोलकाता, 21 जून (भाषा) मशहूर बंगाली निर्देशक तरुण मजूमदार को बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मजूमदार (92) को गुर्दे से संबंधित बीमारियां हैं और उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है।

1990 में पद्म श्री प्राप्त करने वाले मजूमदार के नाम पांच फिल्मफेयर पुरस्कार हैं।

उनकी उल्लेखनीय रचनाओं में स्मृति तुकु ठक (1960), पलटक (1963) और गणदेवता (1978) हैं।

उन्होंने बालिका बधू (1976), कुहेली (1971), श्रीमन पृथ्वीराज (1972) और दादर कीर्ति (1980) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी निर्देशन किया है।

भाषा

फाल्गुनी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments