कोलकाता, 17 अगस्त (भाषा) बंगाली फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता विक्टर बनर्जी को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। वह वर्तमान में मसूरी में ही रह रहे हैं।
बनर्जी (78) को 14 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें दो दिनों तक गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था।
एक पारिवारिक मित्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें स्ट्रोक जैसी स्थिति का अनुभव हुआ। पिछले कुछ दिनों में उनकी हालत में सुधार हुआ है और उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि बनर्जी की पत्नी इस समय उनके साथ हैं।
बनर्जी ने हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी की फिल्मों में काम किया है।
भाषा शुभम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.